Best weather websites : नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका Anicow.com पर| आज इस पोस्ट में हम कुछ ऐसे websites/apps के बारे में जानेंगे जहाँ से आप अपने मोबाइल से हर मौसम का हाल पता कर सकते है| चाहे आप northeast में रहते हो या फिर southeast में, चाहे आप west में रहते हो या फिर east में; मौसम आपको कभी भी धोका दे सकता है| शायद आज बारिश कभी भी हो सकती है, तूफ़ान भी आ सकता है, शायद धुप ज्यादा हो, या फिर हलकी फुलकी बारिश| इसलिए बिना मौसम के बारे में जानकार घर से निकलना आपके लिए मुसीबत ला सकता है|
तो क्यों ना घर से निकलने से पहले मौसम के बारे में पूरी जानकारी ले ली जाये, फिर इत्मीनान से निकला जाए! अब ऐसी fast lifestyle वाली ज़िन्दगी में news channel के सामने बैठकर हम मौसम का पता तो नहीं कर सकते! अब आप सोच रहे होंगे की weather के बारे में accurate जानकारी और कहा से मिलेगी |
तो चलिए जान लेते है कुछ weather websites और mobile apps; जिनकी मदद से आप हर पल के मौसम की जानकारी घर बैठे अपने pocket से पा सकते है|

Best Weather Websites
Best weather websites and apps
Accu weather – visit here
इस वेबसाइट में आपको national weather, local weather और मौसम से संभंधित सारी खबरे मिल जाएंगी| इस वेबसाइट में दिए गए मानचित्र पर click करके आप किसी भी particular state के मौसम की जानकारी हर घंटे जान सकते है|
आप बारिश, तेज हवा, धुप जैसे weather conditions को track कर पाएंगे| आप इसके android app को भी अपने मोबाइल में install कर पाएंगे जो आपको हर घंटे मौसम से संभंधित notifications send करता रहेगा |
- Download accu weather android app – Download here
Time and date – visit here
ये भी एक काफी पॉपुलर indian weather website है जो आपको मौसम के हर पहलु की जानकारी देती है चाहे धुप हो या फिर बारिश| ये आपको भारत के 360 से ज्यादा cities के मौसम के बारे में जानकारी देती है| इसके अलावा आप भारत के जिस भी कोने में रहते हो, यहाँ उपलब्ध search box में आप अपने जगह का नाम type करके वहां के मौसम की जानकारी जान सकते है|
Yahoo weather – visit here
Yahoo के बारे में तो आप जानते ही होंगे| ये google की तरह एक search engine है| अगर weather information की बात की जाए तो yahoo weather news आपको बहुत कुछ extra बताएगा| यहाँ आपको wind pressure, snow, humidity, दिन भर के मौसम का हाल, हर घंटे का मौसम; जैसी जानकारी मिल जाएगी|
Yahoo weather android app में भी उपलब्ध है| बस इसे अपने मोबाइल में install कीजिये और हर घंटे के मौसम की जानकारी पाते रहिये|
- Download yahoo weather android app – Download here
Go weather – visit here
ये एक android app है जो काफी हटके है| ये आपको weather report और मौसम की जानकारी तो देगा ही और उसके साथ आप उस जानकारी को अपने मोबाइल स्क्रीन पर wallpaper भी बना पाएंगे|
Example – निचे picture में आप देख सकते है –
ये android app आपको real time weather report बताएगा| इसके साथ साथ ये आपको daily और हर घंटे के weather forecast status के बारे में पहले से बताते रहेगा जिससे आप अपने पुरे दिन का planning पहले से कर पाएंगे|
- इस android app को download करने के लिए – Click here
Google search trick –
इस internet trick के बारे में तो शायद आप जानते ही नहीं होंगे| आप दुनिया के चाहे किसी भी कोने में रहे आपको सिर्फ करना ये है की google search bar में जाना है और टाइप करना है “weather”| टाइप करते ही गूगल आपको आपके location का weather report बता देगा|
Also read –