Best Screen sharing software – स्वागत है आपका Anicow.com पर| आज हम आपको बताने वाले है best screen sharing software. क्या आप जानते है screen sharing software क्या है? चलिए सबसे पहले समझते है screen sharing software क्या है? कोरोना वायरस महामारी के दौरान lockdown के समय work from home का प्रचलन काफी चला| बड़े बड़े private companies, IT companies और ना जाने कितने sectors के employees work from home करते थे| लेकिन कभी आपने सोचा है की वो घर में बैठे काम कैसे करते थे? कैसे वो एक दूसरे के साथ co-ordinate करते थे?
तो इसका जवाब है screen sharing software. इन्ही screen sharing software के जरिये ही एक employee दूसरे employee के साथ अपना computer screen share करता था और दोनों co-ordinate होकर काम करते थे| उदहारण के तौर पर अगर अभी आपके कंप्यूटर पर कोई issue आ रहा है जैसे आपका MS Excel नहीं खुल रहा है, तो मैं इन्ही screen sharing software के जरिये आपके कंप्यूटर के साथ connect हो जाऊंगा और यहीं अपने घर से बैठे बैठे मैं आपके कंप्यूटर पर MS Excel का problem solve भी कर पाऊँगा| तो चलिए आज के इस आर्टिकल में हम कुछ ऐसे ही best screen sharing software के बारे में जानकारी प्राप्त करते है जो काफी popular हुए|

best screen sharing software – pic source
Best Screen sharing software
AnyDesk
ये एक free screen sharing software है जो इंडिया में काफी पॉपुलर है| ये काफी कम memory लेता है और सिर्फ कुछ ही seconds में डाउनलोड भी होता है| ये IT professionals में काफी popular है| इसके साथ साथ ये उन लोगों में भी काफी पॉपुलर है जो freelancer है और घर से ही काम करते है| सबसे ख़ास बात ये है की आप mobile screen sharing भी कर सकते है| इसे आप free use कर सकते है|
Zoom
कोरोना वायरस Lockdown के समय इस software ने काफी नाम कमाया खासकर online meeting, online classes के लिए| चाहे office meeting हो या बच्चों के online classes; हर जगह सर zoom को ही video conferencing के लिए प्रयोग में लाया जाता था| लेकिन शायद आप जानते हो की video conferencing के साथ साथ आप zoom के जरिये अपना computer screen दूसरों के साथ share भी कर सकते है| इसे आप अपने मोबाइल में भी install कर सकते है|
Team viewer
ये एक काफी पुराना और popular screen sharing software है जिसके द्वारा आप सिर्फ screen sharing ही नहीं बल्कि दो कंप्यूटर के बीच files transfer कर सकते है, online presentation बना सकते है, web conference conduct कर सकते है| इस सॉफ्टवेयर को हर दिन लगभग 4 लाख बार डाउनलोड किया जाता है|
Join.me
ये online meeting, team collaboration और screen sharing software है| इसका audio quality काफी बेहतर है| चूँकि इसमें कई features है इसलिए ये आपको premium version में मिलेगा जिसमे आपको हर महीने के लिए $10 देने होंगे जिसमे आपको unlimited calls का option मिलेगा| ये software पहले के 14 दिनों के लिए free trial देती है| अगर आपको पसंद आया तो आप 14 दिनों के बाद $10 के price पर इसे continue कर सकते है|
Go to meeting
जैसे की नाम से पता चल रहा है ये एक online meeting और work from anywhere software है| इसकी मदद से आप online screen share कर सकते है, business के लिए webinars, online classes arrange कर सकते है| इसमें आप audio conferencing भी कर सकते है|
Go to meeting official website
Aero admin
इस remote access software के जरिये आप online meetings, online classes, computer screen share कर सकते है| इसे आप free use कर सकते है|
Mikogo
ये एक free screen sharing और online meeting software है| इसके जरिये आप voice conferencing भी कर सकते है| अगर कोई online meeting attain नहीं कर पा रहा है तो आप session record भी कर सकते है|
Splashtop
ये भी एक fast और secure remote access software है जिसकी मदद से आप screen share कर सकते है| इसे आप free trial version पर प्रयोग कर सकते है और बाद में अगर आपको ये अच्छा लगा तो आप इसे हर महीने $5 के price पर continue कर सकते है|
Also read-