Best Shirt Brands in India – स्वागत है आपका Anicow.com पर| आज के modern Jeans & T-shirts के ज़माने में भी casual Shirts का trend बरक़रार है| सिर्फ लड़के ही नहीं बल्कि आज shirts पहनने का trend लड़कियों में भी देखने को मिल सकता है|
चाहे ऑफिस हो या फिर पार्टी, एग्जाम इंटरव्यू हो या फिर कॉलेज get together; शर्ट को हर जगह prefer किया जाता है| कुछ लड़कियाँ तो अपने पार्टनर को अन्य किसी ड्रेस के बजाय शर्ट में ही देखना पसंद करती है| क्योंकि वो भी चाहती है की उनका पार्टनर एक decent personality में दिखे| और सच कहे तो शर्ट लड़को में ज्यादा cool भी दीखता है|
Shirts के कई प्रकार होते है जैसे office formal, casual, denim, linen, check, इत्यादि| इंडिया में किसी शर्ट को कई factors को देखते हुए पसंद किया जाता है जैसे price, style, design, fabric, इत्यादि| आज हम यहाँ इस आर्टिकल में इसी पर चर्चा करेंगे और जानेंगे Best Shirt Brands in India. तो अगर आप भी अपने next shopping में शर्ट खरीदने का प्लान कर रहे है तो इन ब्रांड के साथ जा सकते है|
Best Shirt Brands in India
1. John Players
अगर आप formal shirts पहनने के शौक़ीन है तो आप इस ब्रांड के साथ जा सकते है| यहाँ आपको casual wear और daily use के लिए shirts और t-shirts के बहुत अच्छे collections मिलेंगे| इस ब्रांड के शर्ट comfort, fitting और अच्छी quality fabrics के लिए जाने जाते है| Best shirt brands in India के लिस्ट में John Players Top 5 में आता है|
Website – http://www.shopjohnplayers.com/
2. Louis Philippe
ये एक premium कपड़ो का ब्रांड है जो Aditya Birla Group का हिस्सा है| इस ब्रांड की शुरुवात साल 1989 में हुई थी और तब से भारत में लक्ज़री कपड़ो का बिज़नेस कर रहा है| ये ब्रांड कई तरह के प्रोडक्ट बनाता है जैसे shirts, suits, t-shirts, jeans, trousers, blazers, jackets, track pants, sweaters, shorts, इत्यादि| Best casual shirt brands in India के लिस्ट में Louis Philippe Top 10 में आता है|
Website – https://www.louisphilippe.com/
3. Tommy Hilfiger
अगर आप कोई best check shirts brands in India तलाश रहे है तो आप Tommy Hilfiger ब्रांड के साथ जा सकते है| Tommy Hilfiger एक American premium clothing brand है जिसका हेडक्वार्टर Netherlands में स्तिथ है|
इसे साल 1985 में शुरू किया गया था और आज ये कपड़ो के साथ साथ कई तरह के अन्य प्रोडक्ट भी बनाता है जैसे footwear, fragrance, lifestyle accessories, winter suits, summer suits, polo shirts, इत्यादि| इसके कपड़े unique design और अच्छी quality fabric के लिए जाने जाते है|
Website – https://global.tommy.com/
4. Peter England
इस ब्रांड के बारे में तो शायद आपने सुना ही होगा| ये ब्रांड भारत में काफी प्रचलित ब्रांड है जहाँ men’s clothes, accessories, footwear, jeans, inner wear जैसे आइटम मौजूद है| ये ब्रांड भी Aditya Birla Group का ही हिस्सा है| Peter England men’s formal और casual wear के लिए जाना जाता है|
इस ब्रांड की शुरुवात साल 1889 में Ireland में हुई थी ताकि British soldiers को युद्ध के दौरान पहनने के कपड़े मुहैया कराया जा सके| बाद में साल 1997 में इस ब्रांड ने भारतीय बाजार में एंट्री की और बहुत जल्द पॉपुलर भी हो गया|
भारतीय बाजार में इस ब्रांड को साल 2000 में Aditya Birla Group ने acquire किया और फिर ये ब्रांड इंडिया में formal wear के लिए जाना जाने लगा| Comfortable fitting और decent look के लिए आप इस ब्रांड के शर्ट को हर जगह try कर सकते है|
शर्ट के साथ साथ यहाँ और भी कई चीज़े पाई जाती है जैसे winter wear, shorts, lounge wear, bags, belt, tie, wallet, kurta, nehru jacket, trouser, formal wear, इत्यादि| Best white shirt brands in India के लिस्ट में Peter England Top 4 में आता है|
Website – https://www.peterengland.com/
5. Benetton
Benetton एक global fashion brand है जो mens, womens और kids wear बनाने के लिए जाना जाता है| यहाँ mens casual shirts और linen shirts के बहुत अच्छे collections मौजूद है| अगर आप casual shirts पहनना पसंद करते है तो आप इस ब्रांड के साथ जा सकते है|
इस ब्रांड के शर्ट ज्यादातर college boys और young men पसंद करते है| यहाँ shirts के साथ साथ t-shirts, polo shirts, jeans, trouser, shorts, bermuda, pants, भी मौजूद है|
इस ब्रांड की शुरुवात साल 1965 में हुई थी और इसका हेडक्वार्टर इटली में स्तिथ है| आज Benetton के 5000 से भी ज्यादा stores पुरे दुनिया में फैले है| Best linen shirt brands in India के लिस्ट में Benetton Top 7 में आता है|
Website – https://world.benetton.com/
6. Roadster Shirts
अगर आप best T-shirt brands in India तलाश रहे है तो आप इस ब्रांड के साथ जा सकते है| अगर आप fashionable और printed shirts पहनने के शौक़ीन है तो ये ब्रांड आपके लिए बेस्ट रहेगा| इस ब्रांड के शर्ट आप Myntra से खरीद सकते है| Roadster के denim shirts और check shirts भी काफी popular है| Roadster में लड़कियों के लिए भी शर्ट उपलब्ध है|
Website – https://www.myntra.com/roadster
7. Proline Shirts
अगर आप शर्ट के साथ साथ T-shirts पहनने के भी शौक़ीन है तो आप Proline brand के साथ जा सकते है| इस ब्रांड की शुरुवात दो भाईयों राजीव बतरा और राजेश बतरा द्वारा साल 1983 में की गयी थी| इस ब्रांड के T-shirts के प्रिंट काफी अलग है जो आपको एक लक्ज़री लुक देंगे|
यहाँ t-shirts के साथ साथ और भी कई कपड़े मिलते है जैसे polo shirts, jackets, trouser, shorts, tank tops, sweater, track pants, इत्यादि| Best shirt brands in India के लिस्ट में Proline Top 10 में आता है|
Website – https://www.myntra.com/proline
8. Allen Solly
Allen Solly भी best shirt brands in India के लिस्ट में शामिल है| ये ब्रांड भारत का एक fastest growing brand है जो mens, womens और kids wear के लिए जाना जाता है|
दरअसल ये ब्रांड Aditya Birla Group का ही हिस्सा है| ये ब्रांड शर्ट के साथ साथ और भी कई items बनाने के लिए जाना जाता है जैसे jeans, suits, blazers, jackets, sweaters, shorts, trousers, इत्यादि|
अगर आप white formal shirts ढूंढ रहे है तो आप Allen Solly के shirts try कर सकते है| इसके shirts 100% cotton के बने होते है जो comfortable होने के साथ साथ आसानी से साफ़ किए जा सकते है| Fitting और design के मामले में भी ये shirts काफी professional है|
Website – https://www.allensolly.com/
9. Arrow Shirts
ये ब्रांड suits, t-shirts और casual shirts के लिए जाना जाता है| अगर आप फैशन और स्टाइल के शौक़ीन है और look के साथ कोई compromise नहीं करना चाहते है तो आप इस American brand को try कर सकते है|
इस ब्रांड के formal shirts 100% cotton से बनते है| इस ब्रांड के शर्ट में कई variety है जैसे classic stripe shirts, linen shirts, one colour shirts, slim fit shirts, long sleeve shirts, stitch less shirts, party shirts, polo t-shirts, इत्यादि|
इसके साथ साथ यहाँ jeans, footwear, fitting suits, blazers, chinos, jackets, sweaters, belt, sunglasses, wallet, cufflinks, भी पाए जाते है|
Website – https://arrow.nnnow.com/