Best Shirt Brands in India – चाहे जितने भी मॉडर्न कपड़ों का ट्रेंड आ जाए लेकिन पुरुष आज भी shirts में बेहतरीन दीखते है| सिर्फ पुरुष ही क्यों, महिलाएं भी आज शर्ट पहनना पसंद कर रही है| दरअसल शर्ट एक ऐसा ऑउटफिट है जो पुरुष हो या महिला, हर किसी पे जचता है| ऑफिस हो या कॉलेज, पार्टी हो या फिर get together, शर्ट हर एक इवेंट पर जचता है|
आज बाजार में कई तरह के shirts के वैरायटी मौजूद है जैसे denim shirts, linen shirts, check shirts, casual shirts, formal shirts, cotton shirts, इत्यादि| आज इस लेख में हम इसी पर चर्चा करेंगे जहां मैं आपको बताऊंगा best shirt brands in India.
Best Shirt Brands in India
John Players Shirts
John Players एक फेमस फैशन ब्रांड है जहाँ आपको formal shirts, casual shirts और denim shirts के कलेक्शन मिल जायेंगे| अगर आप formal shirts पहनने के शौक़ीन है या तलाश रहे है, तो आप इस ब्रांड के साथ जा सकते है| John Players के शर्ट फिटिंग, कम्फर्ट और क्वालिटी के लिए जाने जाते है| ये ब्रांड best men’s shirt brands के लिस्ट में भी शामिल है|
Tommy Hilfiger Shirts
इस ब्रांड की शुरुवात साल 1985 में हुई थी और आज ये एक ग्लोबल फैशन ब्रांड है| वैसे तो ये अमेरिकी ब्रांड है लेकिन इसके शर्ट इंडिया में भी काफी फेमस है| इस ब्रांड के शर्ट यूनिक डिज़ाइन और अच्छी क्वालिटी के फैब्रिक कपड़ों के लिए जाने जाते है| यहाँ से आप casual shirts, formal shirts, denim shirts, t-shirts, इत्यादि खरीद सकते है| शर्ट के साथ साथ यहाँ महिलाओं और बच्चों के लिए कपड़े भी मौजूद है|
Louis Philippe Shirts
ये एक प्रीमियम कपड़ों का ब्रांड माना जाता है| ये ब्रांड अपने हाई क्वालिटी फैब्रिक कपड़े और क्लासिक डिज़ाइन के लिए जाना जाता है| यहाँ से आप polo shirts, business suits, blazers, jackets, इत्यादि खरीद सकते है| सिर्फ शर्ट ही नहीं बल्कि यहाँ से आप shoes, belts, wallets, cargos, track pants, ties, आदि भी खरीद सकते है| अगर आप best linen shirts for men तलाश रहे है तो आप इस ब्रांड के साथ जा सकते है|
Levi’s Shirts
शायद आप इस ब्रांड से वाकिफ़ होंगे जो जीन्स के कपड़ों के लिए जाना जाता है| Levi’s दरअसल एक अमेरिकी कंपनी है जो डेनिम जीन्स के कपड़ों के लिए पूरी दुनिया में फेमस है| अगर आप जीन्स फैशन के शौक़ीन है तो आप Levi’s shirts के साथ जा सकते है| यहाँ से आप shirts, t-shirts, jeans pants, jeans jackets, इत्यादि भी खरीद सकते है|
Peter England Shirts
इस ब्रांड की शुरुवात साल 1889 में हुई थी| ऐसा कहा जाता है की ये ब्रांड उन दिनों ब्रिटिश सैनिकों के लिए कपड़े बनाया करती थी| साल 1997 में Peter England भारतीय बाजार में लांच हुई और बहुत ही कम समय में फेमस बन गयी|
ये ब्रांड cotton shirts, linen shirts, polo shirts, formal shirts और casual shirts के लिए जानी जाती है| वैसे आप यहाँ से शर्ट के साथ साथ jackets, kurta, sherwani, jeans, trousers, आदि भी खरीद सकते है| ये ब्रांड top 10 shirt brands in India में भी शामिल है|
Allen Solly Shirts
अगर आप बजट प्राइस में cotton shirts, linen shirts, casual shirts और formal shirts तलाश रहे है तो आप इस ब्रांड के साथ जा सकते है| यहाँ से आप jeans, suits, blazers, jackets, sweaters, shorts, trousers, इत्यादि खरीद सकते है| इस ब्रांड के शर्ट कम्फर्ट और फिटिंग के लिए जाने जाते है| यहाँ महिलाओं के लिए skirts, jumpsuits, tops, leggings, आदि भी पाए जाते है|
Arrow Shirts
एक अमेरिकी ब्रांड होने के बावज़ूद भी इस ब्रांड के शर्ट भारत में मशहूर है| यहाँ से आप linen shirts, cotton shirts, casual shirts और formal shirts खरीद सकते है| अगर आप ट्रेडिशनल फैशन और स्टाइल के शौक़ीन है तो आप इस ब्रांड के साथ जा सकते है| अगर top shirt brands in India में रेटिंग की बात की जाए तो मैं इस ब्रांड को 5 में से 4.2 देना चाहूंगा|
Benetton Shirts
इस ब्रांड की शुरुवात साल 1965 को इटली में हुई थी जो युवाओं में काफी ज्यादा प्रचलित थी| आज इसके शर्ट पुरे दुनिया में फेमस है| इस ब्रांड के शर्ट अपने यूनिक प्रिंट और कलर के लिए जाने जाते है| यहाँ से आप formal shirts, casual shirts, check shirts और linen shirts खरीद सकते है| पुरुषों के साथ साथ यहाँ महिलाओं और बच्चों के लिए भी कपड़े मौजूद है|
Roadster Shirts
अगर आप check shirts, denim shirts और stylish printed shirts पहनने के शौक़ीन है तो आप इस ब्रांड के शर्ट पहन सकते है| Roadster shirts पार्टी, ट्रेवल और टूर के लिए भी काफी फेमस है| यहाँ तक की महिलाएं भी Roadster के printed shirts पहनना पसंद करती है|
तो अगर आप informal और casual shirts खरीदने का प्लान कर रहे है तो आप Roadster shirts के साथ जा सकते है| अगर best shirt brands for women में रेटिंग की बात की जाए तो मैं इस ब्रांड को 5 में से 4.1 देना चाहूंगा|
Proline Shirts
Proline shirts और t-shirts कैसुअल और इनफॉर्मल वियर के लिए जाने जाते है| Proline के शर्ट अपने डिज़ाइन, स्टाइल और कम्फर्ट फिटिंग के लिए जाने जाते है| यहाँ आपको कई साइज और कलर के शर्ट मिल जायेंगे| यहाँ शर्ट के साथ साथ और भी कई तरह के कपड़े मिलते है जैसे trousers, jackets, track pants, shorts, इत्यादि|
Park Avenue Shirts
यहाँ से आप प्रीमियम क्वालिटी के स्टाइलिश फॉर्मल शर्ट खरीद सकते है| Park Avenue बोल्ड डिज़ाइन और फैब्रिक कपड़ों की क्वालिटी के लिए जाना जाता है| Park Avenue के शर्ट ज्यादातर ऑफिस के कपड़ों के रूप में ज्यादा प्रयोग किये जाते है| अगर आप अपने आप को पूरी तरह से एक फॉर्मल लुक देना चाहते है तो आप Park Avenue के शर्ट खरीद सकते है| अगर फॉर्मल लुक की बात की जाए तो ये ब्रांड best shirt brands in India के लिस्ट में टॉप 10 में आता है|