Best Maid services in Delhi – आपका स्वागत है Anicow.com पर| दोस्तों इस से पहले हमने एक आर्टिकल लिखा था जिसमे हमने आपको best maid services in Mumbai बताया था| उस आर्टिकल को काफी पसंद किया गया और readers द्वारा वैसा ही एक आर्टिकल दिल्ली के लिए भी लिखने की फ़रमाइश रखी गयी| इसलिए आज हम आपके लिए वो आर्टिकल लेकर आये है जिसमे हम आपको बताएँगे best maid services in Delhi.
दोस्तों अगर आप दिल्ली के आस पास रहते है और अपने घर के लिए house maid, babysitter, older people care taker ढूंढ रहे है तो आज का ये आर्टिकल आपके लिए काफी मददगार रहेगा| आज हम आपको यहाँ उन Delhi maid agency का लिस्ट देने वाले है जहाँ से आप ऑनलाइन house maid (काम वाली बाई) book कर सकते है| हमने यहाँ हर एजेंसी का official website link भी दिया है जहाँ से आपको उनका contact details, email, phone number, address मिल जायेगा|
Note – किसी भी maid को book/hire करने से पहले police verification, ID verification जरूर करवा ले|
Best maid services in Delhi – Websites जहाँ से आप काम वाली बाई online book कर सकते है
BookmyBai
ये वेबसाइट specially online housemaid booking के लिए है जहाँ से आप देश के बड़े शहरों पर काम वाली बाई बुक कर सकते है| इनके वेबसाइट पर आपको बहुत से maids के प्रोफाइल मिलेंगे जिनमे से आप अपने अनुसार choose कर सकते है| ये free replacement का option भी देते है जिसमे अगर maid काम करने नहीं आती है तो ये आपको profile replace करके भी देते है|
इनकी सर्विस देश के सभी बड़े शहरों में है जैसे दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई, सूरत, पुणे, बैंगलोर, कोलकाता| इनके housemaids skilled और trained भी रहते है|

Best Maid services in Delhi source
MK Manpower services
ये baby care, patient care, office staff, housemaid, cooks, house keeping जैसे services देते है| इनका ऑफिस नई दिल्ली में स्तिथ है| इनके पास skilled maids मौजूद है जो ऑफिस और घर के कामों के लिए बेस्ट है| इनके baby care staffs भी काफी professional है जो एक baby को सँभालने के सारे skills जानते है|
अगर आपके घर में कोई बुजुर्ग किसी बीमारी से गुजर रहा है और आपके पास उन्हें सँभालने का समय नहीं है, तो आप यहाँ से patient care service ले सकते है|
Book my house maid
ये भी एक top rating maid agency है जो दिल्ली में housemaid, baby sitting, house keeping services देती है| ये green cleaning service भी देते है जिसमे ये अपने environment friendly products से घर और ऑफिस साफ़ रखते है| यहाँ आपको अपने घर के हर काम के लिए housemaid मिल जाएगी|
यहाँ आपको कई अलग तरह की services भी मिल जाएगी जैसे driver, security guard, bouncer, factory labour.
Find maid
इनकी service दिल्ली, ग़ज़िआबाद, नॉएडा, गुड़गांव जैसे शहरों तक है| ये एजेंसी cook, driver, housemaid, home cleaning जैसी services देते है| यहाँ आपको full time और part time maids मिल जायेंगे|
The house care
ये भी एक काफी popular maid agency है जो patient care, baby sitter, house maid, domestic helper, cook, office boy जैसे services देती है| इनके staffs काफी professional और trained है|
MSG facility
ये एक नॉएडा की कंपनी है जो professional house keeping services, cleaning services, security services, guest house keeping services, event cleaning services जैसे और भी कई services देती है| अगर आप अपने घर या ऑफिस के लिए professional cleaning services ढूंढ रहे है तो आप इनसे contact कर सकते है|