Top Production Houses in India – नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका Anicow.com पर| आज हम bollywood industry के बारे में चर्चा करेंगे और जानेंगे Top Production Houses in India. हमारे देश का bollywood industry आज hollywood से टक्कर ले रहा है| चाहे oscar कहिए या red carpet, या IIFA, हर जगह bollywood का बोल-बाला है| एक successful फिल्म के पीछे अच्छी एक्टिंग और स्टोरी के साथ साथ producer, director और एक बेहतरीन film production house का काफी बड़ा role रहता है| तो चलिए आज इस आर्टिकल में जान लेते है उन successful और top bollywood production houses के बारे में जिन्होंने बॉलीवुड की एक नई पहचान इस दुनिया में बनाई है|

Top Production Houses in India image source
Bollywood Top Production Houses in India
Red chillies entertainment
साल 2003 में शाहरुख़ खान और उनकी वाइफ गौरी खान ने इस प्रोडक्शन हाउस को बनाया| इसका हेडक्वार्टर मुंबई में स्तिथ है| शाहरुख खान की मैं हूँ ना, चेन्नई एक्सप्रेस, ॐ शांति ॐ, रावण, जैसी हिट मूवीज इसी प्रोडक्शन हाउस की देन है|
Prakash Jha productions
अपहरण, राजनीति, गंगाजल, सत्याग्रह जैसी हिट फिल्मे देने वाले प्रकाश झा की भी अपनी प्रोडक्शन कंपनी है जो Prakash Jha productions के नाम से प्रसिद्ध है| इसका हेडक्वार्टर भी मुंबई में स्तिथ है|
Prakash jha productions official website
Rajshri productions pvt. ltd.
ये साल 1947 में बनी थी| इस प्रोडक्शन हाउस ने कई हिट फिल्में दिए है जैसे मैंने प्यार किया, विवाह, हम साथ साथ है, नदिया के पार, हम आपके है कौन, प्रेम रतन धन पायो, इत्यादि| इसका हेडक्वार्टर भी मुंबई में स्तिथ है|
Rajshri productions official website
Bhansali productions
अगर कोई अपने film set पर राजाओं, महाराजाओं के शानो-शौकत को अच्छे से दिखा सकता है तो वो सिर्फ भंसाली प्रोडक्शन हाउस ही है| इस प्रोडक्शन हाउस ने कई हिट फिल्में दी है जैसे Bajirao mastani, Ram-leela, Devdas, Hum dil de chuke sanam, इत्यादि| इसका हेडक्वार्टर मुंबई में स्तिथ है| इसके owner संजय लीला भंसाली है|
Dharma productions pvt. ltd.
साल 1979 में इस production house की शुरुवात Yash johar ने की थी और आज उनके बेटे Karan johar इसे सँभालते है| Popular हिट फिल्में जैसे दोस्ताना, कुछ कुछ होता है, my name is khan, Student of the year, Kesari; इस production house के नाम है| इसका हेडक्वार्टर मुंबई में स्तिथ है|
Dharma productions official website
Eros international
इस प्रोडक्शन हाउस ने कई हिट फिल्में दी है जैसे शोले, Mr India, housefull, Love aaj kal, Cocktail, Rockstar, Marjaavaan, Andhadhun, इत्यादि| ये production house काफी popular है और london stock exchange, Bombay stock exchange में listed भी है| इसका हेडक्वार्टर मुंबई में है|
Eros international official website
Aamir khan productions
साल 1999 में आमिर खान ने इस production house को बनाया था, और पहली मूवी Lagaan इंटरनेशनल लेवल पर हिट रही और academy awards के लिए nominated भी रही| धोबी घाट, लगान, delhi belly, तारे ज़मीन पर, जैसी कुछ बॉलीवुड मूवीज इस production house की देन है|
Ajay devgn fFilms
साल 2000 में अजय देवगन ने इस production house की नीव रखी| इस प्रोडक्शन हाउस की पहली मूवी राजू चाचा थी जिसमे अजय और काजोल ने काम किया था| Shivaay, Taanaji, total dhamaal, Singham returns, Bol bachchan, U me aur Hum, Son of sardaar जैसी फिल्मे इस production house ने produce की है|
Ajay devgn fFilms official website
Also read-