Best money saving apps – नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका Anicow.com पर| आज हम आपको बताने वाले है best money saving apps के बारे में जो India में सबसे ज्यादा प्रयोग किये जाते है| Money saving apps वो apps होते है जो आपके हर online transaction पर आपके money को save करते है और आपको return / cash back मिलता है| इन्हे कही कही digital wallets apps भी कहा जाता है जैसे paytm, jiomoney, freecharge, इत्यादि| शायद आपने भी कही पढ़ा हो या देखा हो की किसी particular app जैसे paytm से अगर आप किसी online transaction को करते है तो आप 25% save कर पाएंगे, या आपको cashBack मिलेगा; अब ये online transaction चाहे ticket booking हो, या online bill payment, DTH recharge हो या फिर mobile रिचार्ज|
तो चलिए आज कुछ ऐसे ही money saving apps के बारे में जानकारी प्राप्त करते है जो भारत में सबसे ज्यादा प्रयोग किये जाते है|

Best money saving apps popular in India
PhonePe
शायद आपने इसके बारे में TV पर ads भी देखा हो| ये एक fastest digital wallet app है जो online bill payment से लेकर रिचार्ज, money transfer, credit card bill payments, gold purchase, जैसे transaction करता है| आप अगर अपने bank account को phonePe के साथ connect करते है तो आप balance भी check सकते है|
Google pay
ये भी एक काफी पॉपुलर money saving app है जिसमे आपको लगभग हर transaction पर scratch card मिलता है जिसमे exciting offers रहते है| इस app के जरिये आप अपने bank account को सीधे अपने मोबाइल पर connect कर सकते है, अपने किसी दोस्त को एक क्लिक से instant bank account transfer कर सकते है| एक और ख़ास बात इसमें ये है की ये आपके pattern lock से खुलेगा, मतलब इसमें extra security option है|
Paytm
Paytm no doubt एक popular और fast, secure digital wallet platform है| इसके जरिये आप bill payments, recharge, money transfer, money receive जैसे options कर सकते है| आज कल तो stores भी paytm को एक payment option की तरह treat करती है| अगर आप किसी store के बाहर खड़े हो तो शायद आपने ‘paytm karo’ का board भी देखा हो|
Paytm cashback offers के लिए भी काफी जाना जाता है, जैसे movie tickets, recharge में paytm अच्छे खासे cashback offers देती है|
MobiKwik
ये भी एक काफी पॉपुलर UPI payment option है जिसके जरिये आप electricity bill payments, recharge, DTH recharge, money transfer, postpaid bill payments, ticket bookings कर सकते है| Mobikwik में आपको एक और option भी मिलता है और वो है insurance buy करने का| आप mobikwik से life insurance, accidental insurance, mutual funds भी ले सकते है| Mobikwik में आपको discounts और cashback भी मिलते है|
Freecharge
शायद आपने इसके बारे में भी सुना होगा| लेकिन freecharge इस बार अपने साथ बहुत कुछ extra लेकर आई है| शुरुवात में freecharge से online recharge, bill payments, money transfer, digital shopping किया जाता था| लेकिन अब freecharge से आप mutual funds, personal loans, SIP जैसे transactions भी कर सकते है| और freecharge आपको cashback offers और discounts भी देती है|
Also read-
हर Telecom Network का Balance check number