फेसबुक अकाउंट कैसे डिलीट करे – फेसबुक तो आज हमारे हर दिन के दिनचर्या का भाग बन चूका है| चाहे सुबह का नास्ता समय पर हो या ना हो लेकिन फेसबुक अकाउंट पर login करके notification और status देखना सबको याद रहता है| किसने आपके फोटो को like किया, किसने comment किया, किसने आपके status को देखा, आज fb group में नया post क्या आया, इन सब को देखते देखते हमारा वक़्त कैसे गुजर जाता है ये हमे पता ही नहीं चलता|
लेकिन कभी कभी वो समय भी आता है जब हम अपने facebook account को deactivate/delete करना चाहते है| कारण चाहे कुछ भी हो, लेकिन फिर हम अपने facebook account को deactivate/delete नहीं कर पाते है| इसके लिए फिर हम या तो अपने दोस्तों से मदद मांगते है या फिर किस मोबाइल के दूकान में दौड़ते है| तो आज के इस आर्टिकल में हम इसी पर चर्चा करेंगे|
यहाँ एक वीडियो tutorial दिखाया गया है जिसमे फेसबुक अकाउंट को डिलीट करने के सारे steps बताए गए है| इस वीडियो tutorial को ध्यान से देखते हुए आप भी इस process को अपनाकर अपने फेसबुक अकाउंट को डिलीट कर सकते है|
फेसबुक अकाउंट कैसे डिलीट करे (watch the video)
Also read-