Best Trolley Bags in India – किसी भारी luggage (सामान) को हल्का करने में trolley bags का काफी योगदान रहता है| इनमें लगे चक्के से जब हम सामान को ढोते है तो हमे वजन का पता ही नहीं चलता| आज कल इन्हीं trolley bags का प्रचलन काफी चल रहा है|
चाहे किसी ट्रिप पर जाना हो या शॉपिंग पर, किसी फैमिली वेकेशन पर जाना हो या फिर बिज़नेस मीटिंग के लिए किसी दूसरे शहर, ये trolley bags सामान ले जाने के लिए सबसे बेहतरीन आईडिया है|
लेकिन क्या आपको पता है कि ये trolley bags कितने अलग अलग डिज़ाइन के होते है और इन्हें बनाने वाले ब्रांड्स कौन कौन से है? इस लेख में हम इसी पर चर्चा करेंगे और जानेंगे best trolley bags in India.
Best Trolley Bags in India
Skybags Trolley Bags
ये ब्रांड सिर्फ trolley bags ही नहीं बल्कि कॉलेज बैग, स्कूल बैग, लैपटॉप बैग, ट्रेवल बैग, स्पोर्ट्स बैग, इत्यादि जैसी अलग अलग किस्म की बैग भी बनाती है| Skybags अपने अलग अलग डिज़ाइन, कलर और प्रोडक्ट क्वालिटी के लिए जाना जाता है|
Skybags के trolley bags कई अलग अलग साइज में पाए जाते है जो कम सामान और ज्यादा सामान दोनों तरह के सामान पैक करने के लिए बनाए जाते है| अगर आप ट्रेवल के लिए स्टाइलिश छोटे बैग तलाश रहे है जिसमें आप पासपोर्ट, कार्ड, एटीएम, आदि रख सकते तो भी आप Skybags से बैग खरीद सकते है|
American Tourister Trolley Bags
ये ब्रांड trolley bags बनाने के लिए पुरे दुनिया में प्रचलित है| यहाँ आपको कई अलग अलग किस्म, डिज़ाइन और कलर के trolley bags मिल जायेंगे| यहाँ ट्रॉली बैग के साथ साथ और भी कई तरह के बैग पाए जाते है जैसे स्कूल बैग, स्लिंग बैग, ट्रैकिंग बैग, ऑफिस बैग, ट्रेवल बैग, ब्रीफ़केस, कॉलेज बैग, इत्यादि|
American Tourister के ट्रॉली बैग्स में कई फीचर भी पाए जाते है जैसे लॉक फीचर, scratch resistance, double fold, आदि| यहाँ आपको छोटे, मीडियम और लार्ज साइज के trolley bags मिल जायेंगे| ये ब्रांड best travel trolley bags में भी शामिल है| अगर आप ट्रेवल के लिए एक मजबूत trolley bag तलाश रहे है तो आप इस ब्रांड के साथ जा सकते है|
Tommy Hilfiger Trolley Bags
ये एक अमेरिकी ब्रांड है जो कपड़े, जूते, परफ्यूम, घड़ी, बैग, सनग्लास, जीन्स, बच्चों के कपड़े, आदि बनाती है| Tommy Hilfiger अपने कई अलग अलग किस्म के बैग बनाने के लिए भी मशहूर है जैसे हैंड बैग, वॉलेट, लेडीज बैग, डिज़ाइनर बैग, ट्रॉली बैग, इत्यादि| Tommy Hilfiger की चीज़े 30 से भी ज्यादा देशों में प्रचलित है|
इस ब्रांड के trolley bags काफी आरामदायक होते है जिन्हें प्रीमियम क्वालिटी की सामग्री से बनाई जाती है| यहाँ आपको ट्रेडिशनल और मॉडर्न दोनों डिज़ाइन के trolley bags मिल जायेंगे| इन ट्राली बैग्स में आपको कई छोटे पॉकेट भी मिलेंगे जहाँ आप अन्य जरुरी चीज़े रख सकते है|
Samsonite Trolley Bags
ये ब्रांड भी एक काफी फेमस बैग ब्रांड है जो ट्रेवल बैग, लगेज बैग, सूटकेस, ट्रॉली बैग और अन्य ट्रेवल एक्सेसरी बनाती है| ये ब्रांड अपने खूबसूरत और स्टाइलिश trolley bags के लिए जानी जाती है| ये ट्रॉली बैग्स वजन में काफी हलके होते है और काफी लम्बे समय तक टिकाऊ भी रहते है|
इस ब्रांड के ट्रॉली बैग्स के चक्के काफी फ्लेक्सिबल रहते है जो हर तरह के रास्तों और फ्लोर के लिए बने होते है| Samsonite के trolley bags कई अलग अलग तरह के साइज में पाए जाते है जैसे छोटे, मीडियम और लार्ज साइज| Samsonite के ट्रॉली बैग्स best trolley bags in India के लिस्ट में भी शामिल है|
Delsey Trolley Bags
ये एक फ्रेंच कंपनी है जो सूटकेस, ट्रेवल बैग, लैपटॉप बैग, मिनी बैग, वॉलेट और अन्य ट्रेवल एक्सेसरी बनाने के लिए जानी जाती है| अगर आप बिज़नेस ट्रेवल के लिए प्रोफेशनल ट्रॉली बैग तलाश रहे है तो आप इस ब्रांड के साथ जा सकते है| ये बैग अपनी मजबूती और scratch resistance फीचर के लिए जानी जाती है|
चूँकि ये बैग अन्य ट्रॉली बैग्स के मुकाबले थोड़े हलके होते है इसलिए इन्हें लम्बी दूरियों में सफर के लिए पसंद किया जाता है| इन ट्राली बैग्स में सिक्योरिटी कोड देने की व्यवस्था भी दी गयी है, मतलब इन बैग्स को आपके सिवा दूसरा कोई और नहीं खोल पायेगा| इन ट्राली बैग्स में double zip की सुविधा भी दी गयी है जो आपके सामान को और ज्यादा सुरक्षित रख सकता है|
VIP Trolley Bags
Trolley bags बनाने के मामले में VIP भी एक काफी प्रचलित ब्रांड है जो ट्राली बैग, सूटकेस, ब्रीफ़केस, हैंड बैग, ट्रेवल बैग, इत्यादि बनाती है| इन ट्राली बैग्स में multi direction wheels दिए गए है जिसके कारण इन बैग्स को चारों तरफ से खींचा जा सकता है, और इन्हे आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान तक लेकर जाया जा सकता है|
ये ट्राली बैग्स scratch resistant होते है मतलब कही गिरने से या घसीटे जाने से इनमें खरोच नहीं आते| ये ट्राली बैग्स 10 से भी ज्यादा अलग अलग रंगों में उपलब्ध है जो ना सिर्फ दिखने में स्टाइलिश है बल्कि मजबूती के मामले में भी अन्य ब्रांड्स को टक्कर दे सकते है|
Nasher Miles Trolley Bags
अगर आप टिकाऊ होने के साथ साथ मॉडर्न स्टाइल के trolley bags तलाश रहे है तो आप इस ब्रांड के साथ जा सकते है| चूँकि ये trolley bags दिखने में काफी स्टाइलिश होते है इसलिए इन्हें आप ट्रेवल के दौरान ले जा सकते है| इनमें भी multi direction wheels दिए गए है जिसके कारण इन्हें आसानी से हर फ्लोर पर एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया जा सकता है|
ये एक इंडियन ब्रांड है जो भारत के साथ साथ दूसरे देशों में भी प्रचलित है| इन ट्राली बैग्स में आपको कई अलग छोटे छोटे पॉकेट भी मिलेंगे जिनमें आप ट्रेवल के दौरान लेकर जाने वाली चीज़े रख सकते है जैसे साबुन, कार्ड, एटीएम, दवाई, आदि| इस ब्रांड के ट्राली बैग्स भी best trolley bag brands के लिस्ट में शामिल है|