Best Trading Websites – Business और entrepreneurship के साथ साथ आजकल trading, stock market, mutual fund का craze भी काफी चल रहा है| Trading का सीधा सीधा मतलब होता है stocks, mutual funds या bonds का online buy और sell का transaction, अब वो चाहे company stocks हो या फिर किसी organization के mutual funds, debentures या फिर dividends!! आज कल youngsters भी इस field में अपने हाथ आज़मा रहे है और बहुत ही कम समय में लखपति बन रहे है|
वैसे market में trading, stock market को लेकर बहुत negative बातें फैली है जैसे इसमें risk बहुत है, returns का कोई guarantee नहीं, हमेशा market loss में जाता है, पैसा return नहीं मिलेगा, etc.
लेकिन सोचने वाली बात ये है की अगर stock exchange, mutual funds में कोई guarantee नहीं है तो फिर Bombay stock exchange (BSE) & National stock exchange (NSE) इतने दिनों से चल कैसे रहा है ??
ये सच में सोचने वाली बात है लेकिन हम कभी ये नहीं सोचते है और सुनी-सुनाई बातो को लेकर बैठ जाते है !! आपकी जानकारी के लिए बता दू की जब BSE (Bombay stock exchange) शुरू हुआ था तब 100 points से शुरू हुआ था और आज इसका point 40000 है|
इसलिए सबसे पहले इस विषय में आपको अपने doubts किसी जानकार व्यक्ति के पास से clear करने होंगे| तभी आप इस चीज़ को अच्छे से समझ पाएंगे और confidence ला पाएंगे|
जो भी हो , ये सबकी personal choice है की कोई stock market, mutual funds में trading करे या ना करे| फिलहाल आज मैं आपको बताने वाला हूँ internet पर मौजूद Best Trading Websites जहाँ से आप trading के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है, online trading कर सकते है, किसी company के previous turnover/value के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है, और market research कर सकते है|
यहाँ मैं जिन best trading websites के बारे में बताने वाला हूँ वो beginners और एक professional trader, दोनों के लिए काफी मददगार है| तो चलिए शुरू करते है आज का article और जान लेते है best websites for trading !!
सबसे पहले-
Stock market से related आपके basic doubt clear करने के लिए सबसे पहले आप इस video tutorial को ध्यान से देखे जो 1 hrs 35 mins का है| उम्मीद करता हूँ इसे देखने के बाद आपके basic doubts clear हो जाएंगे|
इस video tutorial को तैयार किया है Rachana Phadke Ranade ने जो पेशे से एक CA (Charter accountant) है|
Best trading websites
Investopedia (Best trading website)
अगर आप beginner है और investment, trading, stocks के बारे में जानकारी चाहते है तो ये website आपके लिए best information source है| यहाँ आपको stocks के basic tutorials से लेकर market analysis, wealth management, trading tutorials, beginner investment guide; जैसे कई topics पर जानकारी मिलेगी|
Money control
जैसे की नाम से पता चल रहा है ये एक stock market और trading news website है| यहाँ आपको stock market से related daily news मिलेंगे|
यहाँ आपको mutual funds, commodities, personal finance, IPO, global market, bonds; जैसे topics पर daily और well-researched news मिलेंगे जो आपको current share market status को समझने में मदद करेंगे|
Fin 91 (Basic stock market guide)
अगर आप stock market से related हर एक basic जानकारी चाहते है तो मेरा personal recommendation है कि आप इस youtube channel को follow करे| यहाँ आपको Neeraj Arora द्वारा बताये गए basic stock market video tutorials FREE मिलेंगे जिन्हे देखकर आप घर बैठे आसानी से stock market, mutual funds, bonds, debentures, के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है|
Trading with Rayner
इस website के founder है ‘Rayner Teo’ जो Singapore के एक multi-millionaire trader है| Rayner यहाँ अपने website में successful trading करने के लिए previous proven strategies बताते है जो काम कर चुकी है|
अगर आप professional trading सीखना चाहते है तो आप ‘Rayner’ के website को follow कर सकते है| यहाँ आपको trading tips, trading psychology, trading indicators और real trading strategies के बारे में जानने को मिलेगा|
Trading heroes (best website for trading)
अगर आप forex (foreign exchange) trading से related training और guidelines चाहते है तो ये website आपकी मदद कर सकता है| यहाँ आपको forex trading psychology, trading strategies, ideas, tools और resources के बारे में जानने को मिलेगा|
Warrior trading (best trading website)
यहाँ आपको trading से related success stories, case studies, reviews और live analysis मिलेगा| इसके साथ साथ आपको यहाँ trading course, free webinars, chat rooms भी milenge जहाँ आप सीधे और भी students से interact हो सकते है|
Students के reviews पढ़ने के लिए – click here.
इसके साथ साथ आपको यहाँ trading tips और strategies भी पढ़ने को मिलेगी जैसे –
# Stocks खरीदने का सबसे best समय – read here
Yahoo finance (best trading website)
Yahoo के बारे में तो शायद आप जानते ही होंगे| ये एक समय में google से पहले दुनिया की सबसे popular search engine हुआ करती थी| लेकिन आज भी Yahoo finance एक काफी popular place है जहाँ आप stock market, finance, trading, commodities, mutual funds, bonds; जैसे topics पर daily news पढ़ सकते है|
चाहे crude oil price हो या फिर gold price, या फिर company bonds, daily stocks; यहाँ आपको daily market analysis मिलेगा|
Option alpha (best website for trading)
यहाँ आपको professional trading tips और technical analysis के बारे में जानने को मिलेगा| यहाँ आपको trading से related 180 से भी ज्यादा free video training modules मिलेंगे| – click here.
इसके साथ साथ आपको यहाँ webinars भी मिलेंगे जहाँ आपको trading के लिए smarter और profitable तरीके बताये जाएंगे – click here.
MSN money (best trading website)
‘MSN’ google, yahoo, bing जैसा ही एक informational search platform है| अगर आप trading से related global market news चाहते है तो आप इस website को follow कर सकते है| “MSN money” Microsoft की website है!
Market watch
अगर आपको global trading market के बारे में हर दिन की जानकारी चाहिए तो आप इस website को follow कर सकते है|
यहाँ आपको latest market news, investing tips, family finance, trading tips और stories मिल जाएंगे जिन्हे पढ़कर आप recent market का analysis निकाल सकते है|
Simpler trading
इस website के founder है John Carter | अगर आप trading की दुनिया में कुछ professional सीखना चाहते है तो आप यहाँ से online course भी कर सकते है|
ये courses दुनिया के leading traders द्वारा कराये जाते है जैसे Bruce marshall (income trading specialist), Carolyn boroden (trading technical analyst), Raghee horner (Forex expert) & Henry gambell (Senior MD of Option trading).
# For more trading courses by experts – click here
# यहाँ दिए गए daily trading videos में आपको expert tips भी मिलेगा – click here.
Zacks research (best website for trading)
अगर आपको bonds, stocks trading के बारे में in-depth information चाहिए तो आप Zack के इस website को follow कर सकते है|
यहाँ आपको investment और trading से related हर एक topic पर जानकारी मिलेगी like –
- equity research
- mutual funds
- personal finance
- insurance
- tax
- retirement planning
- personal trading portfolio
Also read –
# Best Personal Finance Websites for Financial Planning Advice