Best Credit Cards in India – आज credit cards रखना एक आम बात हो चूका है| आज ये ट्रेंड बन चूका है कि अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो आप सोसाइटी में एक अच्छा स्टेटस रखते है| वैसे क्रेडिट कार्ड्स लेने से पहले हमे कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए जैसे हमारी जरुरत, हमारा बजट, इत्यादि|
अक्सर हमे क्रेडिट कार्ड्स को लेकर कई फ़ोन कॉल्स आते है जिसमें हमे बैंक की तरफ से क्रेडिट कार्ड ऑफर किया जाता है| ऐसे में बिना क्रेडिट कार्ड के बारे में जाने हम उन्हें ले तो लेते है और फिर बाद में हमे पता चलता है कि हमे जिस वजह से क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए था ये ठीक उसका उल्टा हो गया है|
ऐसे में हमे अलग अलग credit cards के बारे में जानकारी रखना जरुरी है जैसे शॉपिंग क्रेडिट कार्ड, ट्रेवल क्रेडिट कार्ड, बिज़नेस क्रेडिट कार्ड, प्रीमियम क्रेडिट कार्ड, कैशबैक क्रेडिट कार्ड, इत्यादि| आज इस लेख में हम इसी पर चर्चा करेंगे और जानेंगे best credit cards in India जो आपके जरुरत और बजट में फिट बैठता है|
Best Credit Cards in India
Citibank Cash Back Credit Card
Citibank के क्रेडिट कार्ड्स भारत में काफी मशहूर है| अगर आप हर दिन online transaction करते है जैसे बिल पेमेंट करना, ट्रेवल टिकट बुक करना, ऑनलाइन शॉपिंग करना, मूवी टिकट बुक करना, इत्यादि, तो आप इस क्रेडिट कार्ड के साथ जा सकते है|
आपको इस क्रेडिट कार्ड से हर ऑनलाइन ट्रांसक्शन पर लगभग 5% तक का cash back मिलेगा| इस क्रेडिट कार्ड का annual fee 500 रूपये है| अगर आप रेस्टोरेंट में खाने के शौक़ीन है और ऑनलाइन टेबल बुक करते है तो आपको 20% तक डिस्काउंट मिलेगा|
SBI Simply Click Credit Card
ये क्रेडिट कार्ड उन लोगो के लिए बेस्ट रहेगा जो नौकरी करते है और सैलरी पाते है| तो अगर आपका SBI में अकाउंट है और आप हर महीने सैलरी पाते है तो ये क्रेडिट कार्ड आपके हर ऑनलाइन ट्रांसक्शन पर आपको 10x रिवॉर्ड पॉइंट देगा|
अगर आप ऑनलाइन प्लेटफार्म जैसे Amazon, Lenskart, Cleartrip, Netmeds, Apollo 24×7, Domino’s, Myntra, Swiggy, Bookmyshow, इत्यादि से कुछ भी ऑनलाइन ट्रांसक्शन करते है तो आपको 10x रिवॉर्ड पॉइंट और कैश बैक भी मिलेगा| इस क्रेडिट कार्ड में सालाना 499 रूपये का annual fee लगता है|
HDFC Money Back Credit Card
जैसे की नाम से पता चल रहा है ये क्रेडिट कार्ड कैश बैक और रिवॉर्ड पॉइंट के लिए जाना जाता है| आप जब भी Amazon, Bigbasket, Flipkart, Swiggy, इत्यादि जैसे ऑनलाइन प्लेटफार्म से ट्रांसक्शन करते है तो आपको 10x कैश पॉइंट मिलेगा| इसके साथ साथ अगर आप रेस्टोरेंट में खाना पसंद करते है तो आपको रेस्टोरेंट बिल पर 20% तक सेविंग मिलेगा| ये क्रेडिट कार्ड top 10 credit cards in India के लिस्ट में भी शामिल है|
Indusind Bank Platinum Card
ये क्रेडिट कार्ड उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो ऑनलाइन रेस्टोरेंट बुक करते है, खाना मंगवाते है, ट्रेवल के लिए टिकट बुक करते है, होटल बुक करते है और शॉपिंग करना पसंद करते है| इस क्रेडिट कार्ड को लेने पर आपको गिफ्ट कार्ड और वाउचर भी मिलेगा जिसका प्रयोग आप Amazon, Flipkart, Apollo Pharmacy, Pantaloons, Uber, Ola, इत्यादि जैसे ऑनलाइन प्लेटफार्म पर कुछ खरीदने के दौरान कर सकते है| ट्रेवल के दौरान अगर आप ऑनलाइन होटल बुक करते है तब भी आपको बुकिंग पर डिस्काउंट मिलेगा|
SBI Elite Credit Card
जैसे की नाम से पता चल रहा है ये एक प्रीमियम क्रेडिट कार्ड है| ये क्रेडिट कार्ड लगभग हर ऑनलाइन ट्रांसक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट और कैश बैक देता है| ऑनलाइन शॉपिंग, ट्रेवल टिकट बुकिंग, मूवी टिकट बुकिंग, होटल बुकिंग, रेस्टोरेंट बुकिंग, इत्यादि जैसे हर ऑनलाइन ट्रांसक्शन पर आपको कैश बैक मिलेगा| इस क्रेडिट कार्ड के ऑफर आपको सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी मिलेगा|
ICICI Instant Platinum Card
अगर आप ICICI bank से क्रेडिट कार्ड लेने का सोच रहे है तो आप इस क्रेडिट कार्ड के साथ जा सकते है| ये क्रेडिट कार्ड काफी low interest rate के साथ उपलब्ध है जिस वजह से ये किफ़ायती भी है| ऑनलाइन शॉपिंग, रेस्टोरेंट बुकिंग, टिकट बुकिंग और बिल पेमेंट करने पर आपको इस क्रेडिट कार्ड पर कैश बैक और रिवॉर्ड पॉइंट भी मिलता है| इसके साथ साथ अन्य ऑनलाइन ट्रांसक्शन पर भी आपको रिवॉर्ड पॉइंट मिलेगा|
SBI Student Plus Advantage Credit Card
इस क्रेडिट कार्ड को स्टूडेंट्स के लिए बनाया गया है| इसकी मदद से आप ऑनलाइन बिल भर सकते है, शॉपिंग कर सकते है, रेलवे टिकट बुक कर सकते है और अन्य ऑनलाइन ट्रांसक्शन कर सकते है| इस क्रेडिट कार्ड से अगर आप departmental store और grocery store से कुछ खरीदते है तो आपको 10x रिवॉर्ड पॉइंट भी मिलता है| ये क्रेडिट कार्ड top credit cards in India के लिस्ट में भी शामिल है|
Amazon Pay ICICI Credit Card
अगर आप shopping credit card तलाश रहे है तो आप इस क्रेडिट कार्ड के साथ जा सकते है| इस क्रेडिट कार्ड को स्पेशल तौर पर Amazon यूजर के लिए बनाया गया है जिसमें अमेज़न से खरीददारी पर 5% का कैश बैक मिलता है| तो अगर आप अमेज़न से शॉपिंग करना पसंद करते है तो ये क्रेडिट कार्ड आपके लिए लाभदायक हो सकता है|
Flipkart Axis Bank Credit Card
अगर आपको Flipkart से शॉपिंग करना पसंद है तो आप इस क्रेडिट कार्ड के साथ जा सकते है| इसे स्पेशल तरीके से फ्लिपकार्ट यूजर के लिए बनाया गया है| इसमें फ्लिपकार्ट से खरीदने पर 5% का कैश बैक मिलता है| इसके साथ साथ इसमें ट्रेवल बुकिंग और रेस्टोरेंट बुकिंग पर भी कैश बैक मिलता है|