Agarbatti Ka Business Kaise Kare – अगरबत्ती से लाखों कमाओ

Agarbatti Ka Business Kaise Kare – दोस्तों शायद आपने कभी ना कभी agarbatti making business के बारे में जरूर सुना होगा| इस बिज़नेस में सबसे ख़ास बात ये है की इसे घर बैठे किसी छोटे गांव या शहर से शुरू किया जा सकता है| अगर आपके पास एक छोटा (5-7 लोगों) ग्रुप है तो आप इसे कम पूंजी आराम से शुरू कर सकते है|

इस बिज़नेस को सिर्फ पुरुष ही नहीं बल्कि महिलाएं भी छोटा ग्रुप बनाकर शुरू कर सकती है| इस लेख में मैं इसी पर चर्चा करने जा रहा हूँ जिसमें मैं आपको बताऊंगा agarbatti ka business kaise kare. यहाँ मैं आपको कोई भी टेक्निकल या हवा-हवाई बात नहीं बताऊंगा| बल्कि सीधे और आसान भाषा में अगरबत्ती बिज़नेस को करने के ऊपर टिप्स बताऊंगा|

agarbatti ka business kaise kare

Agarbatti Banane Ka Business – कितना है डिमांड?

दोस्तों जैसा की हम सब जानते है कि किसी भी बिज़नेस में उतरने से पहले उस बिज़नेस के मार्केट डिमांड के बारे में रिसर्च कर लेना चाहिए| अगरबत्ती का डिमांड रोज़ाना घरों सुबह और शाम में होता है| सिर्फ घर ही नहीं बल्कि ऑफिस, बिज़नेस, शोरूम, मंदिर, इत्यादि जगहों में अगरबत्ती की जरुरत हर दिन पड़ती है|

अगरबत्ती का प्रयोग त्योहारों के दिनों में डबल हो जाता है, उदहारण के लिए दीपावली के दिनों में लगभग दस गुना अगरबत्ती का डिमांड बढ़ जाता है| आज कल तो अगरबत्ती का प्रयोग मच्छर भगाने और वातावरण को सुगंधित रखने के लिए भी किया जाता है| ऐसे में इतना तो तय है की इस बिज़नेस में डिमांड 101% है|

Agarbatti Ka Business – कैसे शुरू करे

जैसे की मैंने इस लेख के शुरुवात में ही कहा था की इसे शुरू करने के लिए आपको 5-7 लोगों की एक ग्रुप लगेगी| अब आपको हर एक को अलग अलग करके अगरबत्ती बनाने के प्रोसेस में लगा देना है जैसे कोई raw material (कच्चा माल) को इकट्ठा करेगा, कोई raw material को अगरबत्ती बनाने के मशीन में प्रोसेस करेगा, कोई अगरबत्ती बनने के बाद उसे सुखायेगा, कोई सूखने के बाद उसे packaging करेगा, इत्यादि| उम्मीद करता हूँ आप समझ पाए है..!

Agarbatti Banane Wala Machine

इस बिज़नेस को अच्छी तरह से चलाने के लिए सबसे जरुरी उपकरण है agarbatti banane wala machine. ये मशीन किसी भी शहर में आसानी से उपलब्ध हो जाती है| इन मशीनो की कीमत 45,000 रुपयों से शुरू होती है| इसके साथ साथ आपको packaging के लिए मशीन की भी जरुरत पड़ेगी| ये मशीने IndiaMart जैसी वेबसाइट से आप सस्ते में भी मंगवा सकते है|

agarbatti making business machine

Agarbatti Ka Business Kaise Kare – Example Process

चलिए एक छोटे से उदहारण प्रक्रिया से समझते है आप कैसे इस बिज़नेस को कर सकते है| चलिए सोच लीजिये की आपके पास 6-7 स्टाफ की एक टीम है|

1. मसाला मिक्सचर बनाना – आपका एक आदमी अगरबत्ती के लिए मसाला मिक्सचर बनाएगा| ध्यान रहे की ये अच्छी तरह से बनना चाहिए, क्योकि अगरबत्ती की क्वालिटी इसी पर निर्भर है| अगर मिक्सचर अच्छी तरह से नहीं बना तो अगरबत्ती की क्वालिटी ख़राब हो सकती है|

2. मिक्सचर और अगरबत्ती स्टिक को मशीन में लोड करना – आपके एक आदमी का काम रहेगा की वो बने हुए मिक्सचर और अगरबत्ती स्टिक को अच्छी तरह से अगरबत्ती मशीन में लोड करे|

3. मशीन ऑपरेट करना और अगरबत्ती इकट्ठा करना – वही दूसरी ओर, आपका एक आदमी मशीने को अच्छे से ऑपरेट करेगा और बनी हुई अगरबत्ती को इकट्ठा करेगा| वैसे तो ये दो अलग अलग आदमियों का काम है, लेकिन एक स्मार्ट आदमी इसे आराम से कर सकता है|

4. बनी हुई अगरबत्ती को सुखाना – अब बने हुए अगरबत्ती को सुखाने की व्यवस्था भी करनी पड़ेगी| ध्यान रहे की आपको बने हुए अगरबत्ती को धुप में नहीं सुखाना है| बल्कि आपको इन्हे रूम के वातावरण में पंखे के निचे सूखने के लिए रख देना है|

5. परफ्यूम या सुगंध डालना और पैकेजिंग करना – ये फाइनल स्टेज है जिसमे बने हुए अगरबत्ती में परफ्यूम डाला जाता है| परफ्यूम डालने के बाद उसे अच्छे से पैकेजिंग किया जाता है| इस फाइनल स्टेप के लिए एक स्मार्ट स्टाफ की जरुरत पड़ेगी|

ध्यान रखे की पैकेजिंग अच्छे से होनी चाहिए क्योकि यही चीज़ मार्केट में जाएगी| पैकेजिंग के दौरान आप अपने business logo का इस्तेमाल जरूर करे|

Agarbatti Ka Business – मार्केटिंग कैसे करे

इस बिज़नेस में आपको ज्यादा मार्केटिंग की जरुरत नहीं पड़ेगी क्योकि ये हर दिन प्रयोग में लाने वाली चीज़ है| वैसे एक बात का ध्यान रहे की आपके बनाये गए अगरबत्ती का सुगंध (fragrance) ही ये तय करेगा की आने वाले समय में आपका बिज़नेस कितना मुनाफ़ा देगा| इसलिए अगरबत्ती बनाते समय सुगंध का ख़ास ख्याल रखे|

Sabse jyada Salary wali Job